Virat Kohli looked set to score his 44th ODI century but fell just 11 runs short of the mark. But nonetheless, Kohli still achieved a massive feat in his international career. Virat Kohli completed 22,000 runs in his international career when he hit the score of 86. Kohli has become the 8th batsman in the history of cricket to reach 22,000 runs. Kohli took 418 matches and 462 innings to reach the landmark. Sachin Tendulkar currently heads the list with 34357 runs in 664 matches, followed by Kumar Sangakkar who has 28,016 runs.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 हजार रन पूरे कर लिए हैं. और ऐसा करने वाले वो दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं. विराट ने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान उपलब्ध की. विराट ने अपनी इस पारी में जैसे ही 78वां रन पूरा किया. वैसे ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22000 रन पूरे कर लिए. विराट ने टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट में मिलाकर 22 हजार रन बनाए हैं. विराट कोहली से इस मैच में शतक की उम्मीद थी. और अपने 12 हजार वनडे रन के करीब भी विराट कोहली पहुँच रहे थे.
#ViratKohli #TeamIndia #Sydney